AAJ tak-jaankari Aapke liye af Satnarain Sharma

नई दिल्ली. रेलवे अपने यात्रियों को रोज नई सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है. अब आईसीआरटीसी पर टिकट बुक कराना आसान हो जाएगा. खबरों के अनुसार ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग के लिए रेलवे ने अपनी क्षमता को अपग्रेड करते हुए उसमें दो नया सर्वर जोड़ा है. अब इस वेबसाइट से प्रति मिनट बुकिंग लगभग दोगुनी हो जाएगी. आईसीआरटीसी की वेबसाइट से प्रतिदिन लगभग 4 लाख (करीब 2,5 लाख पीएनआर) तत्काल टिकट बनाए जाते हैं. आईआरसीटीसी के प्रवक्ता के मुताबिक 1 जून को उच्च क्षमता वाले दो सर्वर लगाए गए हैं. इससे तत्काल टिकट की बुकिंग क्षमता 7200 टिकट से बढ़कर 14.000 प्रति मिनट हो जाएगी. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट दुनिया में यह दूसरी सबसे व्यस्त वेबसाइट है. देश में कुल रेलवे टिकटों का 54 प्रतिशत आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक किया जाता है. इसके जरिए प्रतिदिन 5,5 से 6 लाख टिकट बुक कराए जाते हैं और प्रति मिनट 14.800 टिकटों की मांग रिकॉर्ड की गई है. आईआरसीटीसी ने 2002 में ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत की थी

.